कुचायकोट. विश्वंभरपुर थाना क्षेत्र के रमजीता गांव में छत से गिर जाने से अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को स्वजनों द्वारा कुचायकोट स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. वहां प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए गोपालगंज रेफर कर दिया गया. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रमजीता गांव के रामनाथ साह अपने नये बने घर की छत पर पानी का छिड़काव कर रहे थे. तभी अचानक उनका पैर फिसल गया तथा वे छत से नीचे गिर गये छत से गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गये. अभी उनका इलाज चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है