फुलवरिया. श्रीपुर थाना क्षेत्र के गणेश डूमर टोला रामपुर गांव निवासी मोहन साह (45) बीते शुक्रवार से रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हैं. परिजनों के अनुसार मोहन साह शुक्रवार सुबह लगभग 7 बजे इलाज के लिए उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के लिए घर से निकले थे. उन्होंने मजिरवा बाजार स्थित एक दुकान के पास अपनी साइकिल खड़ी की और वहां से आगे के लिए रवाना हो गये. देर रात तक घर वापस नहीं लौटने पर परिजनों की चिंता बढ़ गयी. उनकी पत्नी मीना देवी ने बताया कि पहले तो उन्होंने आसपास के रिश्तेदारों और जान-पहचान के लोगों से संपर्क किया, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली. अगले दिन परिजन देवरिया पहुंचे और उस डॉक्टर से संपर्क किया जिसके पास मोहन साह के इलाज के लिए जाने की बात कही गयी थी, लेकिन डॉक्टर ने बताया कि मोहन साह वहां पहुंचे ही नहीं. इसके बाद परिजनों ने आसपास के इलाकों में काफी खोजबीन की, पर कोई सुराग नहीं मिला. थक-हारकर मीना देवी ने श्रीपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है. परिजनों को आशंका है कि मोहन साह के साथ कोई अनहोनी हो सकती है. फिलहाल पुलिस हर पहलू से जांच कर उनकी सकुशल बरामदगी के प्रयास में जुटी हुई है.
बरौली में नमाज के बाद घर नहीं लौटा किशोर, परिजन परेशान
बरौली. थाना क्षेत्र के विशेषरपुर निवासी 14 वर्षीय तौफीक अख्तर शुक्रवार को जुमे की नमाज अदा करने मस्जिद गया था, लेकिन अब तक घर नहीं लौटा है. परिजन उसके लौटने का इंतजार करते रहे, पर तौफिक नहीं पहुंचा तो वे बेचैन हो गये. उसके पिता अली अख्तर ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है और बेटे की तलाश शुरू करवायी है. परिजनों का कहना है कि तौफिक नमाज के बाद रास्ता भटक गया होगा. पुलिस भी मामले की जांच कर रही है और तौफिक को खोजने में जुटी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है