गोपालगंज. केंद्रीय पंचायती राज, पशुपालन, मत्स्यपालन एवं डेयरी उद्योग विभाग मंत्री और जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह एवं जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा में जदयू संसदीय दल के नेता संजय झा 16 जून को एनडीए की बैठक में शामिल होने गोपालगंज आयेंगे. जदयू के जिला प्रवक्ता अभय पांडेय ने बताया कि 20 जून को सीवान के जसौली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की संयुक्त जनसभा निर्धारित है. कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा एवं कार्यकर्ताओं से संवाद करने के लिए नेताद्वय गोपालगंज मुख्यालय स्थित श्याम वाटिका में पहुंचेंगे. बैकुंठपुर विधानसभा के सीमा राजपापट्टी में जदयू राज्य कार्यकारिणी सदस्य और बैकुंठपुर के पूर्व विधायक मंजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में जदयू कार्यकर्ताओं के साथ केंद्रीय मंत्री ललन सिंह एवं जदयू कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा का स्वागत, अभिनंदन किया जायेगा. इसके बाद नेताद्वय का काफिला मोहम्मदपुर होते हुए गोपालगंज जिला मुख्यालय स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेगा, जहां वे एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे एवं आगामी 20 जून को सिवान के जसौली में प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा और फीडबैक लेंगे और अहम दिशा निर्देश भी देंगे. जिला प्रवक्ता अभय पांडेय ने बताया कि जिला मुख्यालय स्थित श्याम वाटिका में एनडीए की बैठक की समाप्ति उपरांत केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और जदयू कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा देवापुर में बैकुंठपुर के पूर्व विधायक मंजीत कुमार सिंह के पैतृक आवास पर पहुंचेंगे एवं जदयू कार्यकर्ताओं से भी मिलेंगे. जदयू जिला प्रवक्ता अभय पांडेय ने बताया कि केंद्रीय मंत्री एवं जदयू राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के आगमन को लेकर जदयू कार्यकर्ता तैयारी में लग गये हैं और गांव-गांव में पहुंचकर आगामी 20 जून को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संयुक्त कार्यक्रम और जनसभा में शामिल होने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है