फुलवरिया. फुलवरिया और श्रीपुर थाने में बढ़ते अपराध और लंबित मामलों को लेकर मीरगंज सर्किट इंस्पेक्टर सुजीत कुमार ने सोमवार की देर रात औचक निरीक्षण किया. उन्होंने थाना परिसर की साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था और कार्यालयी कार्यों का जायजा लिया. निरीक्षण के बाद पुलिस पदाधिकारियों और चौकीदारों के साथ बैठक कर अनुसंधान में तेजी लाने और अपराध पर नियंत्रण के लिए सख्त निर्देश दिये. इंस्पेक्टर ने चेताया कि अनुसंधान में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. चौकीदारों को सजग रहने और किसी भी आपराधिक गतिविधि की पूर्व सूचना देने को कहा. श्रीपुर थानाध्यक्ष नेहा कुमारी को अवैध शराब के खिलाफ लगातार छापेमारी चलाने और क्षेत्र में सघन गश्ती बढ़ाने के निर्देश दिये गये. निरीक्षण के दौरान एसआइ सुधांशु शेखर ओझा, महेंद्र प्रसाद सहित अन्य पुलिसकर्मियों को भी अनुसंधान के विभिन्न पहलुओं पर दिशा-निर्देश दिये गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है