उचकागांव. मीरगंज पुलिस अब गुमशुदा लोगों की तलाश के लिए सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर लगाने में जुटी है. मीरगंज थाने में तैनात पुलिस पदाधिकारी वर्षों पहले गुम हुए लोगों की तेजी से तलाश में लगे हैं. इसी क्रम में मीरगंज थाने में पदस्थापित सब-इंस्पेक्टर दीपिका रंजन द्वारा मीरगंज शहर के तुरहा टोली, वार्ड नंबर 9 निवासी रमेश साह के 24 वर्षीय पुत्र विनोद कुमार, जो 20 जून 2025 से लापता हैं, की तलाश में जगह-जगह चौराहों पर पोस्टर चिपकाये गये हैं. सब-इंस्पेक्टर प्रतिभा निगम ने बताया कि इस संबंध में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी गयी थी, जिसके तहत गुम हुए व्यक्ति की पहचान और तलाश के लिए सार्वजनिक स्थानों पर इश्तेहार लगाये जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है