फुलवरिया. हथुआ विधायक ने रविवार को फुलवरिया प्रखंड के बंशी बतरहा और कमलाकांत कररिया गांव में दो पीसीसी सड़कों का उद्घाटन किया. दोनों सड़कों का निर्माण विधायक मद से कुल 26 लाख रुपये की लागत से किया गया है. बंशी बतरहा गांव से होकर हरिहरा सोना नदी किनारे बनायी गयी सड़क पर 21 लाख रुपये खर्च हुए हैं. वहीं, कमलाकांत कररिया गांव से होकर गुजरने वाली सड़क पर पांच लाख रुपये की लागत आयी है. दोनों स्थानों पर विधिवत फीता काटकर उद्घाटन किया गया. इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे और गांव में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला. स्थानीय लोगों ने बताया कि इन सड़कों की मांग वे लंबे समय से कर रहे थे. सड़क निर्माण के बाद अब बरसात और गर्मी के मौसम में होने वाली परेशानी से उन्हें राहत मिलेगी. कार्यक्रम के दौरान विधायक ने कहा कि क्षेत्र में सड़कों का नेटवर्क बढ़ाया जा रहा है ताकि गांव मुख्य सड़कों से जुड़ सकें और आवागमन आसान हो सके. इस मौके पर राजन मिश्र, मुखिया दिलीप बैठा, सुबोध सिंह, रामचंद्र सिंह, पूर्व मुखिया श्रीराम सिंह, अनिरुद्ध सिंह, वीरेंद्र सिंह, अर्जुन प्रसाद, धनजय राय, मनोज राय, रामायण सिंह, विकास राय, प्रभुनाथ राय, मुन्ना राय और लालबाबू सिंह समेत कई ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है