गोपालगंज
. जिले में कानून व्यवस्था बनाये रखने और आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस द्वारा सघन अभियान चलाया जा रहा है. बीते 24 घंटों के भीतर विभिन्न थाना क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 40 से अधिक आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है. पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, फुलवरिया थाना कांड संख्या 61/25 में बीएनएस की गंभीर धाराओं के तहत अभिरंजन कुमार को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, थावे थाना क्षेत्र में उत्पाद अधिनियम के तहत सिंटु मांझी को पकड़ा गया. शराब सेवन के मामले में थावे और सिधवलिया थाना क्षेत्र में कई लोगों की गिरफ्तारी हुई है, जिनमें राजकिशोर यादव, विशाल कुमार, राहुल कुमार, छोटू राम, सूरज राम और संजय मांझी शामिल हैं. कुचायकोट थाने की पुलिस ने हत्या और आपराधिक षड्यंत्र जैसे मामलों में ललन यादव और किशोरी यादव को गिरफ्तार किया. इसी थाना क्षेत्र में शराब सेवन के आरोप में शंकर राम और चंदन राम को भी पकड़ा गया. सिधवलिया थाने में बंगाल जुआ अधिनियम के तहत उपेंद्र कुमार, शैलेंद्र कुमार, हृदया महतो और शिवप्रसन्न प्रसाद को गिरफ्तार किया गया. इसके अतिरिक्त गोविंद कुमार, संजय कुमार साह और धीरज साह को विभिन्न गंभीर मामलों में गिरफ्तार किया गया. विजयीपुर थाना क्षेत्र में डिग्री राम और रवींद्र राजभर को दो अलग-अलग मामलों में न्यायिक हिरासत में भेजा गया. माधोपुर, विशंभरपुर, महम्मदपुर और नगर थाना क्षेत्रों में उत्पाद अधिनियम के तहत कमलेश तिवारी, नूर आलम, विजय राय, मैनुद्दीन शाह, शिवम कुमार, रंजीत ऋषि, विवेक कुमार और गुड्डू कुमार समेत कुल 10 आरोपित गिरफ्तार किये गये हैं. एसपी अवधेश दीक्षित ने स्पष्ट किया कि अपराध में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जायेगा और कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है