26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंचायत भवन का ठेका दिलाने के नाम पर युवक से ठगे दो लाख से अधिक रुपये

भोरे. छठियांव बाजार निवासी उत्तम कुमार गुप्ता ने भोरे थाने में आवेदन देकर आरोप लगाया है कि पंचायत भवन के ठेका दिलाने के नाम पर तीन लोगों ने उनसे दो लाख से अधिक रुपये ले लिये और जब रुपये वापस मांगे, तो जान से मारने की धमकी दी.

भोरे. छठियांव बाजार निवासी उत्तम कुमार गुप्ता ने भोरे थाने में आवेदन देकर आरोप लगाया है कि पंचायत भवन के ठेका दिलाने के नाम पर तीन लोगों ने उनसे दो लाख से अधिक रुपये ले लिये और जब रुपये वापस मांगे, तो जान से मारने की धमकी दी. पीड़ित ने बताया कि उसकी छठियांव बाजार में किराना दुकान है. उसी के बगल में पंचायत भवन का निर्माण कार्य चल रहा है. इसी दौरान चन्देश्वर पासवान, विवेक कुमार व विकास प्रसाद, सभी चन्देश्वर पासवान के पुत्र, जो वैशाली जिले के विदुपुर थाना क्षेत्र के चांदपुरा सैदपुर के निवासी हैं. उसकी दुकान पर आने लगे. तीनों ने दोस्ती बढ़ा ली और कहा कि पंचायत भवन के ठेका में काम दिला देंगे. ठेका दिलाने के एवज में पांच लाख रुपये मांगे. साथ ही कहा कि काम में मुनाफा होगा, तो आधा पैसा उन्हें भी देना होगा. विश्वास में लेकर अलग-अलग तिथि में उससे नकद और यूपीआइ के माध्यम से रुपये लिये गये. पीड़ित ने आवेदन में लिखा है कि 27 मार्च से 6 जून तक 5 हजार, 9 हजार, 20 हजार, 50 हजार, 80 हजार, 30 हजार समेत करीब 2 लाख 12 हजार रुपये उसने दिये. इसके अलावा यूपीआइ से भी पैसे दिये. इस प्रकार चार लाख रुपये ले लिये. जब उसने ठेका के काम की जानकारी ली और रुपये लौटाने को कहा, तो आरोपित भड़क गये. पांच जुलाई को रुपये वापस मांगने पर उसे जान से मारने की धमकी दी गयी. पीड़ित ने पुलिस से तीनों आरोपितों पर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel