कटेया. थाना क्षेत्र के एक गांव में एक महिला व उसकी बेटियों के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित महिला थाना क्षेत्र के परसौनी गांव निवासी प्रमोद कुशवाहा की पत्नी शोभा देवी ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि वह सोने जा रही थी. तभी हमेशा की तरह इस बार भी उसके देवर प्रह्लाद कुशवाहा व उनकी पत्नी रूबी देवी उसे व उसकी तीनों बेटियों को गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे. जब इसका विरोध किया, तो दोनों ने लाठी, रॉड से उसे तथा उसकी तीनों बेटियों को मारपीट कर घायल कर दिया. जब बेहोश हो गयी, तो कान की बाली, गले की चेन छीन ली. इसके पूर्व भी इन लोगों के द्वारा इसी प्रकार की घटना घटित की गयी है. पीड़ित महिला के आवेदन पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है