21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

gopalganj news : बाइक सवार किसान को पांच सौ मीटर तक घसीटता रहा वाहन, मौत

gopalganj news : भोरे-मीरगंज मुख्य पथ पर फक्कड़पुर गांव के पास हुआ हादसा, घटनास्थल पर गिरा वाहन चालक का मोबाइल, पुलिस कर रही जांच

फुलवरिया. फुलवरिया थाना क्षेत्र के भोरे-मीरगंज मुख्य पथ पर स्थित फक्कड़पुर गांव के मां दुर्गा मंदिर के समीप बुधवार की देर शाम सड़क हादसे में बाइक सवार किसान की मौत हो गयी.

मृतक की पहचान मजीरवां कला रामपुर निवासी स्वर्गीय द्वारिका चौधरी के 55 वर्षीय पुत्र शारदा यादव के रूप में की गयी है. हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. शारदा यादव एक मांगलिक कार्यक्रम से नेवता देकर अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान मां दुर्गा मंदिर के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर मारने के बाद वाहन कुछ दूरी तक शारदा यादव को घसीटता हुआ ले गया. इसके बाद वाहन से एक व्यक्ति नीचे उतरा और बाइक को हटाने लगा, लेकिन इस दौरान उसका मोबाइल घटनास्थल पर गिर गया. स्थानीय लोगों की मदद से शारदा यादव को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.

किसान की मौत के बाद मचा चीत्कार

शारदा यादव की मौत की खबर सुनते ही उनके घर में कोहराम मच गया. पत्नी गुलबदन देवी बेसुध होकर रो पड़ीं. मृतक के चार पुत्रों में अनूप लाल यादव, अमरेश यादव, आमोद यादव और पप्पू कुमार यादव शामिल हैं, जो पिता की मौत से स्तब्ध हैं. परिजनों ने बताया कि शारदा यादव परिवार के मुख्य आधार थे और खेती-बाड़ी से पूरे परिवार का भरण-पोषण करते थे. ग्रामीणों ने बताया कि शारदा यादव बेहद मिलनसार और सहयोगी स्वभाव के व्यक्ति थे. उनकी मौत से न सिर्फ परिवार, बल्कि पूरे गांव में शोक की लहर है.

वाहन की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस अज्ञात वाहन और चालक की पहचान में जुट गयी है. घटनास्थल से बरामद मोबाइल के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है. परिजनों और ग्रामीणों ने प्रशासन से दोषी को शीघ्र गिरफ्तार करने और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel