कटेया. कटेया प्रखंड क्षेत्र में रविवार को मुहर्रम का पर्व आपसी सौहार्द और भाईचारे के माहौल में शांति से संपन्न हुआ. हसन और हुसैन की याद में निकाले गये ताजिया जुलूस में मुस्लिम समुदाय के साथ-साथ हिंदू समुदाय के लोग भी शामिल हुए, जो एक सामाजिक एकता की मिसाल बन गया. ताजिया जुलूस बगही बाजार, सैदपुरा, भगवती नगर, कटेया, घुर्नाकुंड व लखराव चट्टी सहित कई स्थानों पर निकाला गया, जहां उनका मिलान हुआ. नवयुवकों ने पारंपरिक ढंग से शौर्य प्रदर्शन कर लोगों का मन मोह लिया. जगह-जगह लगे मेलों में बच्चों ने मिठाइयों, खिलौनों और गुब्बारों की खरीदारी कर पर्व का आनंद लिया. मुहर्रम को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा. संवेदनशील स्थानों पर पुलिस पदाधिकारियों के नेतृत्व में बल की तैनाती की गयी थी और गश्ती टीम लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है