गोपालगंज.
मांझा थाना क्षेत्र के धनखर गांव में मुहर्रम जुलूस के दौरान डंका बजाने और छेड़खानी का विरोध करना लोगों को भारी पड़ गया. विरोध करने पर दो पक्षों में मारपीट हो गयी, जिसमें महिला समेत 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना शहाबुद्दीन मियां के घर में शादी समारोह के दौरान हुई, जहां जुलूस में शामिल कुछ युवकों पर छेड़खानी का आरोप लगा. विरोध करने पर चाकू से हमला किया गया और ईंट-पत्थर चलाये गये. पीड़ितों ने निसार अहमद समेत 20 लोगों के खिलाफ मांझा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है. जख्मी शहाबुद्दीन मियां और इरफान अली ने बताया कि हमला पूरी तरह सुनियोजित था और हमलावरों ने महिलाओं तक को नहीं छोड़ा. परिजन इरशाद आलम ने बताया कि शादी का माहौल था, लेकिन उपद्रवियों ने माहौल बिगाड़ दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपितों की तलाश में छापेमारी की जा रही है. गांव में तनाव को देखते हुए एहतियातन पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है