हथुआ. रविवार को हथुआ बाजार में मुहर्रम का जुलूस निकाला गया. इसमें एक दर्जन से अधिक गांवों के लोग ताजिया के साथ जुलूस में शामिल हुए. छोटकी बगही, बड़की बगही, मोतीपुर चिकटोली, भोजू खा के टोला, खानसामा टोला, डोमाहाता, मालीटोला आदि गांव के युवाओं ने पारंपरिक हथियार से लैस होकर कई करतब दिखाये. जुलूस में कौमी एकता साफ झलक रही थी. दोनों समुदायों के लोग जुलूस में शामिल हुए. वहीं जुलूस को शांतिपूर्ण कराने के लिए मोतीपुर चिकटोली गांव के रिंकू अंसारी, मासूम अली, प्रिंस अली, मेराज अली, फिरोज अंसारी, जमाल, मंजू, हिदायत, शारूख, माशूक लगे थे. विधि व्यवस्था को लेकर अनुमंडल प्रशासन द्वारा चौकसी बरती गयी थी. टैक्सी स्टैंड से लेकर पुरानी किला चौक तक पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. एसडीओ अभिषेक कुमार चंदन के नेतृत्व में मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की तैनाती की गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है