25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

gopalganj news : बारात से लौट रहे दलित युवक की चाकू घोंपकर हत्या, बड़ा भाई जख्मी, पांच धराये

gopalganj news : इलाके में तनाव, एसपी ने की घटना की जांच, कैंप कर रही पुलिस, कटेया थाने के मुजहां गांव में शुक्रवार की रात कुछ युवकों के बीच हुआ था विवाद

कटेया (गोपालगंज). गोपालगंज में बारात से घर लौट रहे एक दलित युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी. भाई को बचाने पहुंचे बड़े भाई को भी बदमाशों ने चाकू मारकर घायल कर दिया, जिसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर किया गया है. घटना शुक्रवार की रात कटेया थाना क्षेत्र के मुजहां गांव की है. मृतक की पहचान सिकंदर गोंड के रूप में हुई, जो सोनू गोंड का 18 वर्षीय पुत्र था. जबकि, घायल युवक मृतक का बड़ा भाई धर्मेंद्र गोंड बताया गया है. पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं, शनिवार की सुबह से गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस टीम कैंप की हुई है. परिजनों का आरोप है कि शुक्रवार को गांव में बिगू पटेल के यहां बारात आयी थी. शादी समारोह में शामिल होने के लिए धर्मेंद्र गोंड गया हुआ था. बारात से लौटने के दौरान रास्ते में गांव के ही टाइगर अंसारी, शंभू अंसारी, रफीक अंसारी, शालीमार अंसारी समेत अन्य लोगों ने घेर लिया और चाकू से हमला कर दिया. धर्मेंद्र गोंड को चाकू मारने की खबर पाकर उसका छोटा भाई सिकंदर गोंड मौके पर पहुंचा, जहां उसे भी चाकू मारकर घायल कर दिया गया. बदमाशों ने दोनों भाइयों को मरा समझ लिया और वहां से फरार हो गये. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए पीएचसी पंचदेवरी में भर्ती कराया, जहां सिकंदर गोंड को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, इस घटना की खबर मिलते ही गांव में तनाव बढ़ गया. ग्रामीणों ने शनिवार को हंगामा करते हुए आरोपितों के घर का घेराव किया, लेकिन पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में कर लिया. एसपी अवधेश दीक्षित ने कहा कि स्थिति सामान्य है. परिजनों की ओर से लिखित शिकायत मिलने के बाद एफआइआर दर्ज कर हिरासत में लिये गये आरोपितों को जेल भेजा जायेगा. वहीं, शव का दाह-संस्कार नहीं हो सका. परिजन गुजरात से मृतक के पिता के आने का इंतजार कर रहे थे. पुलिस गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए हथुआ एसडीएम अभिषेक कुमार चंदन, एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता के नेतृत्व में कैंप की हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel