हथुआ. भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से गोपेश्वर महाविद्यालय, हथुआ में आगामी 15 जुलाई को राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित की जा रही है. इसमें मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा के कुलपति डॉ परमेंद्र कुमार बाजपेई उपस्थित रहेंगे. संगोष्ठी का विषय योग का वैश्विक मूल्य एक परिदृश्य है. कार्यक्रम के संदर्भ में बताते हुए गोपेश्वर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अवध किशोर पांडेय ने कहा कि संगोष्ठी में गोपालगंज के सभी महाविद्यालय के प्राचार्य को आमंत्रित किया जा रहा है तथा भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जायेगा. कार्यक्रम के संयोजक एवं सचिव डॉ विवेकानंद तिवारी ने बताया कि कुलपति महोदय से मुलाकात करने के बाद संगोष्ठी का विषय तय किया गया है. कार्यक्रम के आयोजन सचिव एवं दर्शनशास्त्र विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ सुबोध कुमार ने बताया कि आयोजन की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है