सिधवलिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के विशुनपुरा कोठी मुस्लिम टोला में ट्रांसफॉर्मर से निकली चिंगारी से लगी आग से नौ लोगों के झोंपड़ीनुमा घर जलकर राख हो गये. अगलगी में लाखों रुपये की संपत्ति के भी जलने का अनुमान है.
मौके पर पहुंची महम्मदपुर थाने की फायर ब्रिगेड टीम की मदद से ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बताया जाता है कि शुक्रवार की देर शाम विशुनपुरा कोठी मुस्लिम टोले में ट्रांसफॉर्मर से चिंगारी निकल कर एक झोंपड़ीनुमा घर पर जा गिरी. इससे पहले कि कोई कुछ कर पाता कि देखते ही देखते आग की तेज लपटों में साजरा खातून, नूरजहां खातून, रोजी खातून, अख्तरी खातून, सहरा बानू, खैरुल खातून, सुलेमा खातून, कुरैशा खातून, कलीमून खातून के झोंपड़ीनुमा घर जलकर राख हो गये. घरों के साथ दो बाइकें, चार साइकिलें, दर्जनभर बकरियां, बर्तन, अनाज, खाट, पलंग, बिछावन, कपड़े और नकद सहित लाखों की संपत्ति खाक हो गयी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम के सहयोग से ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया. वहीं, सिधवलिया थाने की पुलिस, अंचल के कर्मचारी व जनप्रतिनिधियों ने अग्निपीड़ितों को सांत्वना दी.विजयीपुर में बिजली के शाॅर्ट सर्किट से लगी आग में आठ घर जले, लाखों की क्षति
विजयीपुर. स्थानीय थाना क्षेत्र के हंकारपुर गांव की बीन टोली में बिजली के शाॅर्ट सर्किट से आग लगने से आठ लोगों के घर जलकर राख हो गये. अगलगी में घर में रखी एक टाटा पंच कार, एक बाइक, एक भैंस, एक साइकिल सहित लाखों रुपये के अनाज, कपड़ा एवं खाद्य सामग्री जलकर खाक हो गयी. बताया जाता है कि शनिवार की दोपहर के समय हरिद्वार बीन के घर में अचानक बिजली के शाॅर्ट सर्किट से आग लग गयी. आग लगते ही आसपास के लोग बुझाने में जुट गये. लेकिन बिजली के शाॅर्ट सर्किट होने के कारण किसी में पानी फेंकने की हिम्मत नहीं हो पा रही थी. इसकी सूचना बिजली विभाग को देकर बिजली कटवायी गयी. तत्काल घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गयी. लेकिन जबतक बिजली कटती, तबतक तेज पछुआ हवा के कारण अगल-बगल के घर चपेट में आ गयी. घर के बगल में अर्जुन बीन के घर में रखा टाटा पंच, एक बाइक आग की चपेट में आ गयी. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि गाड़ी को बाहर निकालना मुश्किल हो गया और गाड़ी धू-धू कर जल गयी. इसके बाद एक के बाद एक घर को आग ने अपने आगोश में ले लिया. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों की मदद एवं ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया. लेकिन, जबतक आग पर कागू पाया जाता, तबतक हरिद्वार बीन, अर्जुन बीन, अतीबल बीन, खेन्हर बीन, ललन बीन, हीरालाल बीन, कैलाश बीन, श्रीदयाल बीन के घर के साथ-साथ लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है