गोपालगंज. जिले में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और जाम की समस्या से निजात दिलाने के उद्देश्य से नौ नये रेल ओवरब्रिज (आरओबी) के निर्माण की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है.
जिला प्रशासन ने सभी प्रस्तावित आरओबी के लिए नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (एनओसी) जारी कर दी है. अब अंतिम मंजूरी के लिए फाइल रेल मंत्रालय के पास भेज दी गया है, जिसकी स्वीकृति की प्रतीक्षा की जा रही है. बताते चलें कि इससे पहले सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन की पहल पर तुरकहा, मीरगंज और सिपाया में आरओबी को मंजूरी मिल चुकी है. नये प्रस्तावित आरओबी से जिले के विकास को गति मिलेगी, आवागमन सुगम होगा और लोगों को जाम की परेशानी से राहत मिलेगी. प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की कोशिश है कि जल्द से जल्द रेल मंत्रालय से स्वीकृति मिल जाये, जिससे निर्माण कार्य शुरू किया जा सके और जिले के विकास को नयी रफ्तार मिले.यहां रेल ओवरब्रिज बनाने के लिए भेजे गये प्रस्ताव
– सासामुसा-नरकटिया बाजार रेलखंड के बीच सासामुसा-बघउच ढाला- सिधवलिया-ब्रजकिशोर हॉल्ट के बीच सिधवलिया-झझवा ढाला– रतनसराय-मांझा रेलखंड के बीच सरफरा-बड़हरिया ढाला- गोपालगंज स्टेशन से मांझा के बीच हरखुआ-ख्वाजेपुर ढाला
– हरखुआ-अमलोरी सरसर के बीच हथुआ सुगर मिल ढाला- शेर से रतनसराय रेलखंड के बीच बरौली एसएच-90 ढाला– कतालपुर-दीघवा दुबौली के बीच सोनवलिया का रेलवे ढाला- रतनसराय-मांझागढ़ के बीच कोइनी-गौसिया रेलवे ढाला
– रतनसराय-नवादा मोड़ का ढाला भी इसी सूची में शामिल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है