22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : नामांकन के पहले दिन इंतजार करते रहे अफसर, नहीं आये उम्मीदवार

तीन पंचायतों के मुखिया, चार बीडीसी समेत 104 रिक्त पदों के उपचुनाव की सरगर्मी तेज हो गयी है. जिले में पंचायत उपचुनाव में नामांकन के पहले दिन एक अधिकारी पूरे दिन अधिकारी अभ्यर्थियों का इंतजार करते रहे. एक भी उम्मीदवारों की ओर से नामांकन दाखिल किया गया.

गोपालगंज. तीन पंचायतों के मुखिया, चार बीडीसी समेत 104 रिक्त पदों के उपचुनाव की सरगर्मी तेज हो गयी है. जिले में पंचायत उपचुनाव में नामांकन के पहले दिन एक अधिकारी पूरे दिन अधिकारी अभ्यर्थियों का इंतजार करते रहे. एक भी उम्मीदवारों की ओर से नामांकन दाखिल किया गया. भोरे के गोपालपुर, जगतौली व कटेया के रामदास बगही में मुखिया पद के लिए चुनाव हो रहा. जबकि भोरे, हरदिया, पंचदेवरी के मगहिया, हथुआ के एकडेगा में बीडीसी का चुनाव हो रहा. इसके अलावे वार्ड व पंच के रिक्त 97 पदों पर उप चुनाव हो रहा. नामांकन को लेकर निर्वाचन पदाधिकारी से लेकर कर्मी तक सुबह 11 से चार बजे तक अभ्यर्थियों के आने का इंतजार करते रहे. जानकारों ने बताया कि शनिवार होने के कारण नामांकन नहीं हो सका. सोमवार से नामांकन की शुरुआत होगी.

प्रखंड मुख्यालय पर होगी मतगणना

निर्वाची पदाधिकारी द्वारा मतगणना संबंधित प्रखंड मुख्यालय में संपन्न कराया जायेगा. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत आम निर्वाचन, 2021 के अवसर पर निर्गत दिशा-निर्देशों के आलोक में पंचायत उप चुनाव कराया जायेगा. डीपीआरओ धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि नामांकन के पहले दिन एक भी उम्मीदवार नहीं आये है.

हथुआ में बीडीसी सहित सात पदों के लिए 20 तक होगा नामांकन

हथुआ. हथुआ प्रखंड के एकडेगा पंचायत में बीडीसी पद सहित विभिन्न पंचायतों में पंच व वार्ड सदस्य का उप चुनाव नौ जुलाई को होगा. इसके लिए 14 से 20 जून तक नामांकन की अंतिम तिथि निर्धारित की गयी है. जिसमें शनिवार को नामांकन के पहले दिन किसी भी पद के लिए नामांकन नहीं हुआ. खैरटिया,जिगना, फतेहपुर, बरीरायभान पंचायत में पंच तथा कुसौधी पंचायत के वार्ड नबर 10 तथा बरीईशर पंचायत में वार्ड नंबर नौ में वार्ड सदस्य पद के लिए उपचुनाव होगा. चुनाव को लेकर हथुआ प्रखंड परिसर में सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी के देख रेख में चुनाव की सभी प्रक्रिया चल रही है.

पंचायत उपचुनाव के लिए नहीं हुआ एक भी नामांकन

कटेया. शनिवार को कटेया में पंचायत उपचुनाव को लेकर एक भी नामांकन दाखिल नहीं हुआ. कटेया में मुखिया के लिए एक तथा वार्ड सदस्य के लिए छह रिक्त पदों पर नामांकन होनी है. शनिवार को पूरी दिन नामांकन दाखिल के लिए काउंटर खुला हुआ था. शाम 5:30 तक एक भी नामांकन दाखिल नहीं हुआ. रामदास बगही पंचायत में तत्कालीन मुखिया बृजेश शर्मा को कोर्ट के आदेश पर पद मुक्त कर दिया गया था. इस स्थिति में कार्यभार उपमुखिया को देना था. यहां उप मुखिया का पद भी कुछ दिनों तक रिक्त रहा. फिर उपमुखिया का चुनाव किया गया. अब मुखिया के रिक्त पद के लिए चुनाव होनी है. इसी को लेकर शनिवार से प्रखंड परिसर में नामांकन होनी थी. वही प्रखंड के रुद्रपुर पंचायत के वार्ड पांच,अमेया पंचायत के वार्ड 12, पड़रिया पंचायत के वार्ड तीन,करकटहां पंचायत के वार्ड चार व छह, रामदास बगही पंचायत के वार्ड चार में वार्ड सदस्य के चुनाव होनी है. इसी को लेकर शनिवार से नामांकन हुई थी, लेकिन प्रथम दिन एक भी नामांकन नहीं किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel