फुलवरिया. फुलवरिया प्रखंड में चल रहे विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के तहत बीडीओ पूजा कुमारी एवं सीओ वीरबल वरुण कुमार ने संयुक्त रूप से विभिन्न पंचायतों का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने गणेश डूमर, मजीरवां कला और पैकौली बद्दो सहित कई पंचायतों में बीएलओ द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की. सीओ वीरबल वरुण कुमार ने बीएलओ को बताया कि इस अभियान का उद्देश्य 1 जनवरी 2025 तक 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके सभी योग्य नागरिकों का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराना है. साथ ही मृत या स्थायी रूप से बाहर चले गये मतदाताओं के नामों को सूची से विलोपित करने का निर्देश दिया. बीडीओ ने कहा कि नाम, पता, आयु और लिंग से जुड़ी त्रुटियों को तत्काल ठीक किया जाये. उन्होंने दिव्यांग, वरिष्ठ नागरिक और ट्रांसजेंडर मतदाताओं के नाम विशेष रूप से जोड़ने पर बल दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है