बराैली. राजद के प्रखंड अध्यक्ष के चुनाव के अगले दिन शुक्रवार को नगर पर्षद के राजद अध्यक्ष पद का चुनाव गहमागहमी के बीच संपन्न हो गया और दूसरी बार नगर अध्यक्ष के लिए सर्वसम्मति से ओमप्रकाश गुप्ता उर्फ ओम बाबू को चुन लिया गया. यह चुनाव शहर के यादव फैमिली रेस्टोरेंट में संपन्न हुआ. चुनाव के लिए सर्वप्रथम निर्वाचन पदाधिकारियों ने चुनावी प्रक्रिया पर प्रकाश डाला तथा सभी सदस्यों को नियमों की जानकारी दी. बैठक में क्रियाशील सदस्य शमशाद अली एवं वीर बहादुर पासवान ने ओम बाबू के नाम का प्रस्ताव दिया और इस प्रस्ताव का सभी डेलिगेट्स, वार्ड अध्यक्ष तथा अन्य सदस्यों ने स्वागत किया तथा अन्य कोई दूसरा नाम अध्यक्ष पद के लिए सामने नहीं आया. सभी लोगों का समर्थन तथा अकेले प्रत्याशी होने के कारण दूसरी बार सर्वसम्मति से ओमप्रकाश गुप्ता को नगर राजद का अध्यक्ष चुन लिया गया. निर्वाचन पदाधिकारियों छोटेलाल चौधरी तथा सहायक निर्वाची पदाधिकारी बिट्टु चौरसिया ने संयुक्त रूप से निर्वाचित अध्यक्ष को फूलों की माला पहनाकर बधाई देते हुए मनोनयन पत्र सौंपा. बैठक में अमित गुप्ता, संतोष यादव, संजीत राम, अख्तर अंसारी, इजहार आलम, फिरोज आलम, नइम आलम, मिंटू सहित वार्ड के अध्यक्ष तथा सदस्य आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है