गोपालगंज. नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर हजियापुर से मानिकपुर जाने वाली सड़क पर नहर के पास छापेमारी कर 95.04 लीटर विदेशी शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, तस्कर बोलेरो वाहन में विशेष रूप से बनाये गये गुप्त तहखाने में शराब छिपाकर तस्करी कर रहा था. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के सेवरही थाना क्षेत्र अंतर्गत राजपुर खास गांव निवासी श्रीराम निषाद के पुत्र ओमप्रकाश निषाद के रूप में हुई है. पुलिस ने बोलेरो वाहन को जब्त कर लिया है और उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में अवैध शराब की तस्करी पर रोक लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में यह कार्रवाई की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है