बरौली. प्रखंड की आठ पंचायतों के नौ वार्ड तथा पंच के लिये होने वाले उपचुनाव के पांचवें दिन तीन लोगों ने नामांकन पर्चा भरा और इस तरह से अब तक कुल चार नामांकन हो सके हैं. अब देखना है कि आखिरी दिन कितने नामांकन हो सकते हैं क्योंकि आज नामांकन का आखिरी दिन है. पांचवें दिन बघेजी पंचायत के वार्ड संख्या 11 में वार्ड सदस्य पद के लिए मो याकूब अंसारी ने नामांकन पर्चा भरा ,जबकि सलेमपुर पूर्वी पंचायत के वार्ड आठ के लिये जरीना बेगम ने अपना नामांकन पर्चा भरा जबकि सरेयां नरेन्द्र पंचायत के वार्ड एक से पंच पद के लिये उमा देवी ने अपना नामांकन कराया. यहां कुल आठ पंचायतों में रिक्त पदों की संख्या नौ है, जबकि इन रिक्तियों के विरूद्ध अब तक मात्र चार नामांकन हीं हो सके हैं. पंचायत उप चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की संवीक्षा 21 से 23 जून तक होनी है तथा प्रत्याशी अपना नाम 25 जून को शाम चार बजे तक वापस ले सकेंगे. अभ्यर्थिता वापसी के बाद अंतिम रूप से अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन व चुनाव चिह्न का आवंटन 26 जुलाई को होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है