22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : मतदाता सूची पुनरीक्षण के खिलाफ सड़क पर उतरा विपक्ष, हाइवे पर किया प्रदर्शन

मतदाता सूची के पुनरीक्षण को साजिश बताकर उसके खिलाफ महागठबंधन के चक्का जाम आंदोलन में सड़कों पर कार्यकर्ता सैकड़ों बुधवार को उतर आये. शहर में कार्यकर्ताओं के चक्का जाम व बंद का मिला-जुला असर दिखा.

गोपालगंज. मतदाता सूची के पुनरीक्षण को साजिश बताकर उसके खिलाफ महागठबंधन के चक्का जाम आंदोलन में सड़कों पर कार्यकर्ता सैकड़ों बुधवार को उतर आये. शहर में कार्यकर्ताओं के चक्का जाम व बंद का मिला-जुला असर दिखा. दोपहर तक विपक्ष के कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग टुकड़े में बट कर शहर से लेकर हाइवे तक जाम किया. इस दौरान प्रशासन की ओर से पुख्ता सुरक्षा का इंतजाम किया गया था. दोपहर तक जिले में लगभग आठ सौ कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया. उसके बाद से जनजीवन सामान्य हो गया. मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण के नाम पर पिछड़े और गरीब तबके के मतदाताओं का नाम काटने का आरोप लगाकर महागठबंधन ने बुधवार को गोपालगंज बंद कर चक्का जाम किया. इस दौरान महागठबंधन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मोटरसाइकिल रैली निकाल कर केंद्र एवं राज्य सरकार तथा चुनाव आयोग के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की. बंद के दौरान सड़कों पर वाहनों की आवाजाही भी काफी कम दिखी. सुबह से ही महागठबंधन के कार्यकर्ता पूर्व विधायक रेयाजुल हक राजू, राजद जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह, वीआइपी जिलाध्यक्ष रमेश साहनी, राजद के प्रधान महासचिव इम्तेयाज अली भुट्टो, सीपीआइ एवं सीपीएम के जिला सचिवों के नेतृत्व में सड़कों पर उतर आये और दुकानों को बंद कराने की अपील करते नजर आये. महागठबंधन के नेताओं ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग भाजपा और जदयू के इशारे पर काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा-जदयू गठबंधन बिहार में अपनी संभावित हार से घबरा गया है और चुनाव आयोग की मदद से गरीब और पिछड़े वर्ग के मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाकर चुनाव को प्रभावित करना चाहता है. नेताओं ने स्पष्ट किया कि महागठबंधन मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण के खिलाफ नहीं है, लेकिन इसके समय और प्रक्रिया को लेकर उन्हें गंभीर संदेह है, जिन्हें चुनाव आयोग अब तक दूर नहीं कर पाया है. उन्होंने सवाल उठाया कि जब 2003 में लगभग 5 करोड़ मतदाताओं की सूची का पुनरीक्षण करने में दो साल लग गये थे, तो अब आठ करोड़ मतदाताओं का पुनरीक्षण महज एक महीने में कैसे संभव है? महागठबंधन ने एलान किया कि वे चुनाव आयोग के इस अभियान के विरोध में सड़क से लेकर सदन तक अपना आंदोलन जारी रखेंगे.

बरौली में हाइवे जाम कर रहे विपक्ष के नेताओं को पुलिस ने किया डिटेन

बरौली. प्रखंड से होकर गुजरने वाला एनएच 27 लगभग पूरे दिन जाम रहा. राजद सहित घटक दलों ने कार्यकर्ताओं ने सलोना मोड़ पर हाइवे पर बैठकर उसे पूरी तरह जाम कर दिया. इंस्पेक्टर हरेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष पप्पू कुमार सहित पुलिस बल ने डिटेन कर थाना लाये तथा सभी नेताओं को थाना में बैठाये रखा. डिटेन होने वाले नेताओं में राजद अध्यक्ष सुरेश प्रसाद यादव, पूर्व लोस प्रत्याशी सुरेंद्र राम महान, नगर अध्यक्ष ओम बाबु, राकेश यादव, संजय यादव, कांग्रेस अध्यक्ष शकील अहमद सहित अन्य दलों के दर्जनों नेता थे.

भाजपा ने बंद को बताया असफल कहा- झूठ व भ्रम फेलाने की कोशिश

गोपालगंज. बंद को भाजपा ने पूरी तरह असफल करार दिया है. भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप कुमार गिरि ने कहा कि शहर के सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान और दुकानें सामान्य रूप से खुली रहीं. उन्होंने कहा कि महागठबंधन मतदाता सूची पुनरीक्षण के नाम पर झूठ फैला रहा है, जबकि जनता इस सच्चाई को समझ चुकी है और बंद के झांसे में नहीं आयी. उन्होंने आरोप लगाया कि महागठबंधन केवल अपनी राजनीति चमकाने के उद्देश्य से बिहार की जनता को दिग्भ्रमित कर रहा है. भाजपा मीडिया प्रभारी रितेश सिंह ने भी महागठबंधन के बंद की आलोचना करते हुए कहा कि महागठबंधन मतदाता पुनरीक्षण के नाम पर एक बार फिर डर फैलाना चाहता है.

जदयू लॉ सेल ने बंद को बताया बेअसर

जदयू लॉ सेल के प्रदेश सचिव वो अधिवक्ता मोहनीश कुमार शाही ने कहा महागठबंधन द्वारा आयोजित बिहार बंद पूरी तरह से असफल रहा. संपूर्ण बिहार के सभी शहर की सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान और दुकानें पूरी तरह से खुली हुई हैं. किसी भी वर्ग के लोग इस बंदी के सहयोग में नहीं रहे. महागठबंधन के लोग झूठ फैला रहे हैं इस बात को लोग समझ रहे और बंद के झांसे में नहीं आये. महागठबंधन के लोग मतदाता पुनरीक्षण के नाम पर लोगों को दिग्भ्रमित कर रहे है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel