गोपालगंज. डीएम प्रशांत कुमार सीएच की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत प्राप्त आवेदनों के जांच के बाद स्टेज-2 स्तर पर जिला कार्यान्वयन समिति की बैठक की गयी. संबंधित बैठक में समिति द्वारा भौतिक सत्यापन के आधार पर प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत कुल 408 आवेदनों में 179 आवेदन स्टेज-2 से स्टेज-3 स्तर पर अग्रसारित करने के लिए प्रस्ताव रखा गया. जिला उद्योग के महाप्रबंधक आयुष कुमार ने बताया गया कि डोमिन विशेषज्ञों को आवेदन की जांच करने के उपरांत दो दिन पूर्व सूची उपलब्ध करा दी गयी थी, जिसके जांच अवलोकन के पश्चात वे सूची से संतुष्ट हैं. इस पर जिला पदाधिकारी के द्वारा सभी सदस्यों से विचार-विमर्श के पश्चात कुल 179 आवेदनों को स्टेज- 2 स्तर से स्टेज- 3 स्तर पर अग्रसारित करने के लिए अनुशंसा दी गयी. संबंधित बैठक में श्रम अधीक्षक सुबोध कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राहुल धर दुबे, डोमिन विशेषज्ञ संदीप गिरी, अरविन्द कुमार महतो, राजेश सहनी समेत जिला उद्योग केंद्र गोपालगंज के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है