भोरे. स्थानीय थाना क्षेत्र के तिलक डूमर गांव में खेत में जहरीली दवा छिड़क कर धान का बीज नष्ट कर देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस संबंध में गांव निवासी बैजनाथ कुर्मी की पत्नी ऊषा देवी ने स्थानीय थाने में तीन लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत दी है. पीड़िता ऊषा देवी ने बताया कि वह अपनी दयादीन रीना देवी के साथ खेत देखने गयी थीं. खेत पर पहुंचते ही उन्होंने देखा कि उसी गांव के अंगद पटेल और सूरज पटेल के साथ रामपुर चकरवां गांव निवासी अंकित पटेल मिलकर धान के बीज में किसी जहरीली दवा का छिड़काव कर रहे हैं. जब उन्होंने इसका विरोध किया और मना किया, तो अंकित पटेल ने कमर से पिस्तौल निकालकर उन्हें धमकी दी. घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है. पीड़िता का कहना है कि दवा छिड़काव के कारण सारा धान बीज नष्ट हो गया है, जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हुआ है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन के आधार पर तीनों आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मामले की छानबीन की जा रही है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है