23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : दुबई से सोनबरसा पहुंचा पेंटर सर्वजीत का शव, गांव में मचा कोहराम

बरौली प्रखंड की सोनबरसा पंचायत के सलोना बथानी टोला गांव निवासी पेंटर सर्वजीत उर्फ जीत कुमार साह का शव शनिवार को दुबई से उसके गांव पहुंचा. शव पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया.

बरौली. प्रखंड की सोनबरसा पंचायत के सलोना बथानी टोला गांव निवासी पेंटर सर्वजीत उर्फ जीत कुमार साह का शव शनिवार को दुबई से उसके गांव पहुंचा. शव पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया. परिजनों और ग्रामीणों की आंखें नम हो गयीं. गमगीन माहौल में उसका अंतिम संस्कार किया गया. जीत की मौत की सूचना पहले ही परिजनों को मिल चुकी थी, जिससे गांव में शोक का माहौल था, लेकिन जैसे ही शव गांव पहुंचा घर में चीख-पुकार मच गयी. पत्नी सुंदरी देवी शव देखते ही चीत्कार मारकर गिर पड़ी और बेहोश हो गयी. परिजन और ग्रामीण उन्हें बार-बार होश में लाने की कोशिश करते रहे. वहीं, उसकी दो वर्षीया बेटी पलक कुमारी मासूम निगाहों से अपने पिता के शरीर को निहारती रही. उसे यह समझ नहीं आ रहा था कि आखिर हुआ क्या है. उसे यह नहीं पता था कि अब उसके सिर से पिता का साया हमेशा के लिए उठ चुका है और वह अनाथ हो चुकी है. गांव के लोगों ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की. बताया जाता है कि सर्वजीत कुमार साह, सलोना निवासी उपेंद्र साह का बेटा था. वह 17 मई को ही दुबई गया था, जहां वह पेंटर का कार्य करता था. अभी उसे गये दो माह भी नहीं हुए थे कि दुबई से सूचना मिली कि पेंटिंग करते समय ऊंचाई से गिरने के कारण उसकी मौत हो गयी. शनिवार को जब शव गांव पहुंचा तो हर आंख नम थी.

परिजनों ने शव की दशा को देखकर उठाये सवाल

दुबई से सर्वजीत का शव जब आया और उसे खोला गया तो उसके गले, बाजू तथा पेट पर कट का निशान पाया गया. यह निशान देखकर परिजनों ने शंका जाहिर की कि कंपनी द्वारा पेंटिंग करते वक्त गिर कर मृत्यु हो जाने की झूठी सूचना दी गयी है, जबकि शव को देखने से लगता है कि शरीर पर किसी ने चाकू से वार किया है और उसकी हत्या की गयी है. उधर सर्वजीत के साथ दुबई में रह रहे उसके गांव के अन्य लोगों ने बताया कि कंपनी ने उनको शव देखने नहीं दिया है, पैक कर भेज दिया गया है. मामला जो भी हो, परिजनों के मन में शरीर के कट को देखकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel