मांझा. बिहार सरकार द्वारा 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने के फैसले के बाद लोगों में खुशी की लहर दौड़ गयी है. बरौली विधानसभा क्षेत्र में आयोजित बैठक में भाजपा नेता राकेश सिंह ने इस फैसले को ऐतिहासिक बताया. उन्होंने कहा कि अब राज्य ””लालटेन मुक्त”” हो जायेगा. मुफ्त बिजली और 24 घंटे की बिजली उपलब्धता से गरीबों को बड़ा फायदा होगा. उन्हें अब बिजली बिल की चिंता नहीं रहेगी और वे निर्बाध रूप से बिजली का उपयोग कर सकेंगे. राकेश सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार तेजी से प्रगति कर रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है