21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

gopalganj news : जिलास्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में बरौली के सभी खिलाड़ियों को मिला गोल्ड मेडल

gopalganj news : विजेता खिलाड़ी 21 मई को राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में होंगे शामिल

बरौली. रविवार को जिले में आयोजित पांचवीं जिलास्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बरौली के खिलाड़ी हर स्तर पर अव्वल रहे तथा इस प्रतियोगिता में शामिल सभी खिलाड़ियों को गोल्ड मेडल मिला. प्रतियोगिता में बरौली के एम ताइक्वांडो अकादमी से 14 खिलाड़ी भाग लिये थे और मजेदार बात ये रही कि सभी को गोल्ड मेडल मिला, अब ये सभी खिलाड़ी 21 मई को लखीसराय में होने वाली राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधत्व करेंगे. अकादमी के कोच सुजल कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में शामिल होने वाले खिलाड़ी पिछले एक वर्ष से इस प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे थे, नतीजा बहुत बेहतर रहा और उनकी मेहनत रंग लायी. सभी खिलाड़ी चयनित कर लिये गये हैं. हमारे सभी 14 खिलाड़ियों को गोल्ड मेडल मिलना हमारे लिये काफी गौरवपूर्ण है. गोल्ड मेडल पाने वाले खिलाड़ियों में संस्कार प्रदीप, देव साव, आर्यन कुमार, साहिल अली, अमृत राज, शिखा प्रदीप, हिमांशु तिवारी, सनी तिवारी, शहबाज अली, अंकित कुमार, अहम कुमार, सुबोध कुमार और रजनीश गुप्ता आदि शामिल हैं. अकादमी संचालक भवानी सिंह, गोपालगंज ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप कुमार यादव एवं महासचिव आर्यन पांडेय ने बताया कि ये सभी खिलाड़ी आने वाले 21 तारीख को लखीसराय में आयोजित होने वाली राज्यस्तरीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता में अपने जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए भाग लेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel