22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : प्रेमी युगल मौत मामला : पुलिस हत्या की संभावना को मान कर रही जांच

श्रीपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर बतरहां तकिया गांव में प्रेमी युगल की मौत की पुलिस जांच हो गयी है. प्रेमी युगल बेबी खातून और बैतुल्लाह उर्फ मिंटू हुसैन की मौत से पर्दा उठाने में पुलिस को पसीने छूट रहे हैं. बेबी खातून की मौत को सुलझाना पुलिस के लिए चुनौती है.

फुलवरिया. श्रीपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर बतरहां तकिया गांव में प्रेमी युगल की मौत की पुलिस जांच हो गयी है. प्रेमी युगल बेबी खातून और बैतुल्लाह उर्फ मिंटू हुसैन की मौत से पर्दा उठाने में पुलिस को पसीने छूट रहे हैं. बेबी खातून की मौत को सुलझाना पुलिस के लिए चुनौती है. नौ जुलाई की देर शाम बेबी खातून की मौत की बात सामने आयी थी. परिजनों ने कहा कि घर के बेसमेंट में दुपट्टे से उसने सुसाइड कर लिया. परिजनों ने उसके शव को लेकर उसके आशिक मिंटू हुसैन के दरवाजे पर रख दिया और युवक के परिजनों के साथ मारपीट भी की. इतने में मौके पर पुलिस पहुंच गयी और शव को जब्त कर लिया. पुलिस शव को लेकर पोस्टमार्टम करने में जुट गयी. उधर, सुबह चार बजे परिजनों को पता चला कि मिंटू का लटकता हुआ शव कमरुल्लाह के घर के पास है. पुलिस के पास दाेनों पक्षों की तरफ से दर्ज कांड में आरोप भी एक-दूसरे पर लगा है. अब पुलिस इनमें से अनसुलझे सवालों का जवाब ढूंढ़ रही है. युवती के इस प्रेम विवाह से किसको एतराज था, क्या युवती के परिवार के लोग शादी से खुश थे. घटना के दिन परिजनों के द्वारा मारपीट की गयी थी? क्या शादी के लिए युवती बागी हो चुकी थी? कहीं युवती की हत्या कर शव को दुपट्टा से टांगा तो नहीं गया? शव को परिजन ही उतार कर उसे लेकर युवक के दरवाजे पर पहुंचे. युवक व युवती के सोशल साइड को पुलिस खंगाल रही है. उसके फेसबुक, इंस्टाग्राम की जांच हो रही है. दोनों के मोबाइल को भी जांचा जा रहा है. सोशल साइड से बहुत पोस्ट उड़ा दिये गये हैं. वैसे पुलिस हर तथ्यों को जुटा रही है. दोनों तरफ के आरोपों की सत्यता को भी खंगाली जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से साफ होगा कि कितने बजे मौत हुई है. उससे पहले क्या दाेनों के बीच बात हुई थी. थानाध्यक्ष नेहा कुमारी के नेतृत्व में पुलिस टीम गांव में डेरा डाले हुई है और एक-एक व्यक्ति से पूछताछ कर रही है.

युवक पर प्रताड़ित का लगाया आरोप

इधर, मृतका बेबी खातून के मामा हैदर अली ने थाने में आवेदन देकर रहमतुल्ला शाह सहित चार लोगों पर नामजद करते हुए आरोप लगाया है कि बैतुल्लाह उर्फ मिंटू के पास बेबी खातून के कुछ अश्लील वीडियो और फोटो मौजूद थे, जिन्हें वायरल करने की धमकी देकर वह मानसिक रूप से उसे प्रताड़ित कर रहा था. इसी मानसिक दबाव में आकर बेबी खातून ने आत्महत्या कर ली.

युवक के परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

दूसरी तरफ बैतुल्लाह के पिता रहमतुल्ला शाह ने हैदर अली सहित चार लोगों पर हत्या कर आत्महत्या का रूप देने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि घटना के बाद मेरे बेटे को मारकर गांव के एक व्यक्ति के घर के पीछे जंगले से लटका दिया गया. यह स्पष्ट हत्या है जिसे आत्महत्या दिखाने की कोशिश की गयी है.

पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद पूरे मामले की तस्वीर साफ हो जायेगी. फिलहाल पुलिस हर बिंदु पर गहनता से पड़ताल कर रही है और किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले तमाम तकनीकी और साक्ष्य आधारित पहलुओं को परखा जा रहा है. उन्होंने बताया कि गांव के माहौल को देखते हुए सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel