कटेया. कटेया पुलिस ने थाना क्षेत्र के सुकसेनवा में छापेमारी कर एक दो नाली बंदूक एवं तीन कारतूस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार व्यक्ति थाना क्षेत्र के सुकसेनवा मिश्र गांव निवासी स्व. चंद्रिका चौहान का पुत्र सूर्यभान चौहान बताया जा रहा है. स्थानीय थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के सुकसेनवा में एक व्यक्ति अवैध बंदूक को रखे हुए है. पुलिस ने सूचना के सत्यापन के लिए त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम को उक्त जगह भेजा. टीम ने जब वहां छापेमारी की तो एक दो नाली बंदूक एवं तीन कारतूस के साथ सूर्यभान चौहान को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बरामद बंदूक एवं कारतूस को जब्त करने के साथ ही गिरफ्तार सूर्यभान चौहान को स्थानीय थाने लाकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है