भोरे. मुहर्रम को लेकर भोरे पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है. कुछ महीने पूर्व सिसई क्षेत्र में युवक की हत्या के बाद उत्पन्न तनाव को देखते हुए इस बार सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है. थाना क्षेत्र के सिसई, लामीचौर, रकबा, हरदिया और कल्याणपुर को संवेदनशील घोषित किया गया है. इन इलाकों में मजिस्ट्रेट की निगरानी में पुलिस बल की विशेष तैनाती की गई है. शांति समिति की बैठक भी आयोजित की गयी, जिसमें एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता, थाना प्रभारी आरबी राय, इंस्पेक्टर कुमार वैभव, जनप्रतिनिधि और समाजसेवी उपस्थित रहे. बैठक में सभी वर्गों के लोगों से सौहार्दपूर्ण माहौल में मुहर्रम मनाने की अपील की गयी. सुरक्षा के मद्देनजर सिसई के पठान टोली, सिसई बाजार, लामीचौर, रकबा, हरदिया और कल्याणपुर में पुलिस ने फ्लैग मार्च भी किया. इस दौरान आम लोगों से संवाद कर उन्हें शांति बनाये रखने की अपील की गयी. सोशल मीडिया पर अफवाह या भड़काऊ पोस्ट की निगरानी के लिए साइबर सेल को भी सक्रिय कर दिया गया है. सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखी जा रही है ताकि किसी भी तरह की अफवाह फैलने से पहले कार्रवाई की जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है