गोपालगंज. नगर थाना पुलिस ने कोर्ट से निर्गत कुल 10 इश्तेहारों का विधिवत तामीला कर दी है. सभी इश्तेहार कोर्ट के आदेशानुसार संबंधित आरोपितों के घरों पर चिपकाये गये. नगर थाना पुलिस ने बताया कि ये सभी इश्तेहार फरार आरोपितों के खिलाफ जारी किये गये थे, जो लंबे समय से न्यायिक प्रक्रिया से बचते आ रहे थे. तामिला की कार्रवाई कानून के सभी प्रावधानों का पालन करते हुए की गयी. पुलिस द्वारा तामिला किये गये इश्तेहारों की जानकारी कोर्ट को भेज दी गयी है. साथ ही, आगे की कार्रवाई के लिए रिपोर्ट तैयार की जा रही है. पुलिस प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि अभियुक्त निर्धारित समय सीमा के भीतर न्यायालय में आत्मसमर्पण नहीं करते हैं, तो उनके विरुद्ध कुर्की-जब्ती की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है