24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: गोपालगंज में होटल, रेस्टोरेंट और ढाबा में पुलिस का छापा, कई लोग युवक-युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिले

Bihar News: गोपालगंज जिले में पुलिस ने कई स्टोरेंट, ढाबा और होटलों पर छापेमारी की. इस दौरान कई युवक और युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिले.

Bihar News: गोपालगंज के शहर के रेस्टोरेंट, ढाबा और होटलों पर पुलिस की एक टीम ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान कई युवक और युवतियां आपत्तिजनक हालत में पायी गयीं. जिसके बाद पुलिस ने पूछताछ की और रेस्टोरेंट के एक संचालक को हिरासत में लिया. महिला थाने की पुलिस इस मामले में रेस्टोरेंट संचालक से पूछताछ कर रही है. पुलिस की इस कार्रवाई में रेस्टोरेंट के अंदर केबिन मिला, जिसे लड़के और लड़कियों को दिया गया था. पुलिस ने रेस्टोरेंट के लाइसेंस को रद्द करने के लिए संबंधित विभाग और नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को अनुशंसा भेजी है.

Police Raid 2
पूछताछ करती पुलिस

गोपालगंज में हर रेस्टोरेंट, ढाबा और होटलों की होगी जांच

पुलिस अधीक्षक (SP) अवधेश दीक्षित ने कहा कि जिलेभर के रेस्टोरेंट, ढाबा और होटलों की जांच होगी. नेशनल हाइवे पर चल रहे रेस्टोरेंट से लेकर ढाबा  और शहर के रेस्टोरेंट की जांच होगी. दरअसल, शहर के अधिकतर रेस्टोरेंट मानकों के अनुरूप नहीं चल रहे हैं. केबिन बनाकर युवक और युवतियों को दिया जा रहा है, जो कानूनन अपराध है. ऐसे रेस्टोरेंट को पुलिस ने चिन्हित कर लिया है और महिला थाने की पुलिस के साथ नारायणी दल को जांच और छापेमारी करने का निर्देश दिया गया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

थावे में सील किये गये थे कई होटल

हाल ही में थावे थाने की पुलिस और अंचल पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर गौरी शंकर होटल समेत कई होटल और लॉज को सील किया था. पुलिस की छापेमारी में तीन दर्जन से अधिक लड़के-लड़कियां मिलीं थीं. कार्रवाई के बाद होटल को सील किया गया. कुछ दिन तक होटल संचालकों ने गैरकानूनी धंधा नहीं किया. इलाके के लोगों का कहना है कि फिर से होटल संचालकों ने सेटिंग कर बिना पहचान पत्र के ही केबिन और रूम लड़के और लड़कियों को देना शुरू कर दिया है.

इसे भी पढ़ें: बेतिया राज की 17.94 एकड़ जमीन की इस दिन होगी नीलामी, जानें क्या होगा नियम

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel