बरौली. थाना क्षेत्र के बढेयां नया टोला में जमीन के विवाद में शुक्रवार को हुई मारपीट में पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से दिये आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है और त्वरित कार्रवाई करते हुए मारपीट की घटना में शामिल तीन नामजद लोगों को 24 घंटे के अंदर पकड़कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जानकारी देते हुए थानाध्क्ष पप्पू कुमार ने बताया कि घटना का आवेदन दोनों पक्षों ने दिया था, जिस प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है तथा तीन लोगों को पकड़कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पकड़े गये लोगों में दीपक कुमार सहनी, संदीप कुमार, मिश्री सहनी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है