कुचायकोट/थावे. प्रखंड मुख्यालय स्थित कार्यालय में बीडीओ सुनील कुमार मिश्र की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ मतदाता पुनरीक्षण कार्य को लेकर समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में बीडीओ ने बताया कि प्रखंड में मतदाता सत्यापन कार्य तेजी से चल रहा है और इसे 25 तारीख तक हर हाल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने उपस्थित सभी प्रमुख दलों के प्रतिनिधियों को अद्यतन स्थिति की जानकारी दी और उनसे सुझाव भी लिये. बताया गया कि सभी प्रतिनिधियों ने मतदाता पुनरीक्षण कार्य पर संतोष जताया और प्रशासन को सहयोग का आश्वासन दिया. बैठक में भाजपा के चंदन तिवारी, चंद्रेश सिंह, अमोद पांडेय, नगावली तिवारी सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे. उधर, थावे प्रखंड सभागार में गुरुवार को बीडीओ अजय प्रकाश राय की अध्यक्षता में प्रखंड के सभी राजनीतिक दलों के साथ मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर बैठक हुई. बीडीओ ने राजनीतिक दलों के सदस्यों से इस पुनरीक्षण कार्य में सहयोग करने की अपील की. बैठक में ऑनलाइन डाटा के माध्यम से अब तक हुए पुनरीक्षण की जानकारी साझा की गयी, जिस पर सदस्यों ने संतोष व्यक्त किया. बीडीओ ने सभी राजनीतिक दलों के अध्यक्षों से अपने-अपने क्षेत्र से शीघ्र कागजात जमा कराने का अनुरोध किया. बैठक में सीओ कुमारी रूपम शर्मा, भाजपा पश्चिम मंडल अध्यक्ष शैलेश तिवारी, जदयू के बुलेट सिंह, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष माधो सिंह, मो अली शेर सहित अन्य राजनीतिक दलों के सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है