भोरे. बिहार सरकार के संयुक्त सचिव द्वारा राज्य के सभी वन कर्मियों का विवरण तीन दिनों के भीतर भेजने का आदेश 19 मई 2025 को पत्रांक 2437 के माध्यम से जारी किया गया था. आदेश में स्पष्ट रूप से सभी वन प्रमंडलों को निर्देशित किया गया था कि हर कर्मी की सेवा कब से चल रही है, इसका ब्योरा शीघ्र उपलब्ध कराएं. राज्य के अधिकतर वन प्रमंडलों ने यह विवरण भेज भी दिया है, लेकिन गोपालगंज वन प्रमंडल के अधीन आने वाले गोपालगंज, भोरे (हथुआ), सीवान और महाराजगंज वन प्रक्षेत्र से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गयी है. इससे विभागीय आदेश की अवहेलना सामने आयी है और कर्मियों में गहरी नाराजगी है. इस लापरवाही के खिलाफ बिहार राज्य श्रमिक संघ ने थावे स्थित गोपालगंज वन प्रमंडल कार्यालय को पत्र भेजकर चेतावनी दी है कि यदि 25 जून 2025 तक मांगा गया विवरण नहीं भेजा गया, तो 26 जून से समस्त वनकर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे. संघ ने यह भी स्पष्ट किया है कि हड़ताल के दौरान अगर विभागीय कार्यों में कोई क्षति होती है, तो उसकी पूरी जिम्मेदारी वन प्रशासन की होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है