गोपालगंज. सीवान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में चलने के लिए बैकुंठपुर के पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी ने तैयारी पूरी की. बैठक के बाद मिथिलेश तिवारी ने बताया कि 10 हजार से अधिक लोग बैकुंठपुर से अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिवादन करने के लिए चलेंगे. श्री तिवारी ने कहा कि लोगों में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर अपने कर्मशील प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिवादन करने के लिए काफी उत्साह है. लोगों को अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गर्व है और वे उनके कदम से कदम मिलाकर चलने को तैयार हैं. मिथिलेश तिवारी ने कहा कि बैकुंठपुर के लोगों में इस बात का उत्साह है कि हमको राम मंदिर देने वाले, अच्छी सड़क देने वाले, बिजली देने वाले, आवास देने वाले, शौचालय देने वाले, बैंक खाता देने वाले, मुफ्त इलाज देने वाले, हम सभी गरीबों की हर एक बात की चिंता करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिवादन करने और धन्यवाद देने का मौका मिल रहा है. यह मौका हम सब कैसे छोड़ सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है