22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : ताजिये के साथ निकला जुलूस, पहलाम आज

मुहर्रम की 9वीं तारीख शनिवार को जिलेभर में श्रद्धा और परंपरा के साथ मनायी गयी. सुबह से ही तकिया, फतहा, जंगलिया, दरगाह शरीफ, एकडेरवा और तिरविरवा समेत विभिन्न इलाकों से जुलूस निकला. सुबह पांच बजे प्रारंभ हुए जुलूस के बाद शाम में चौकी का मिलान किया गया.

गोपालगंज. मुहर्रम की 9वीं तारीख शनिवार को जिलेभर में श्रद्धा और परंपरा के साथ मनायी गयी. सुबह से ही तकिया, फतहा, जंगलिया, दरगाह शरीफ, एकडेरवा और तिरविरवा समेत विभिन्न इलाकों से जुलूस निकला. सुबह पांच बजे प्रारंभ हुए जुलूस के बाद शाम में चौकी का मिलान किया गया. जुलूस में शामिल लोगों ने हसन-हुसैन की शहादत को याद करते हुए मातम मनाया और भाईचारे का संदेश दिया. इस मौके पर बिहार अल्पसंख्यक कल्याण आयोग के पूर्व अध्यक्ष रेयाजुल हक राजू ने तकिया और फतहा में लोगों के बीच पहुंच कर मुहर्रम मनाया. साथ ही विभिन्न सामाजिक संगठनों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भी एकजुटता और शांति की अपील की. कुछ लोगों ने इस दिन रोजा भी रखा. रविवार को ताजियों के साथ जुलूस निकाला जायेगा और पारंपरिक पहलाम किया जायेगा. मुहर्रम को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में रहा. एसडीओ अनिल कुमार, एसडीपीओ प्रांजल त्रिपाठी, सीओ रजत बर्णवाल और इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार प्रभाकर पुलिस बल के साथ चौक-चौराहों पर लगातार निगरानी करते रहे. जुलूस शांति और सौहार्द के साथ संपन्न हुआ.

अस्पतालों में मुस्तैद रहेगी डॉक्टरों की टीम

डीएम पवन कुमार सिन्हा के द्वारा स्वास्थ्य विभाग को आदेश दिया है कि सदर अस्पताल से लेकर अनुमंडलीय अस्पताल, रेफरल अस्पताल, सीएचसी व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर डॉक्टरों की टीम मुस्तैद करे. डॉक्टर व मेडिकल टीम को हाइ अलर्ट मोड में रहने का आदेश दिया गया है. एबुलेंस को भी अलर्ट रखने को कहा गया है.

आज जिले में बिजली की बंद रहेगी आपूर्ति

ताजिया मेले के कारण रविवार को जिले में बिजली की आपूर्ति भी बंद रहेगी. शहरी क्षेत्र में जुलूस के कारण सभी फीडर सुबह 5 बजे से 11 बजे तक और शाम में 4 बजे से रात 12, बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. ऐसे में जरूरी कार्य समयानुसार पूर्व में कर लेने की अपील बिजली कंपनी के कार्यपालक अभियंता मो इकबाल अंजुम ने लोगों से किया है.

फुलवरिया-श्रीपुर क्षेत्र के जुलूस को लेकर प्रशासन सतर्क

फुलवरिया. फुलवरिया एवं श्रीपुर थाना क्षेत्र में प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. सीओ वीरबल वरुण कुमार ने बताया कि जुलूस के मद्देनजर 38 मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गयी है. बथुआ बाजार सहित सभी संवेदनशील और अति संवेदनशील क्षेत्रों में मजिस्ट्रेटों के साथ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. बथुआ बाजार में विशेष चौकसी बरती जा रही है. सभी प्रमुख चौक-चौराहों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. मुख्य जुलूस की निगरानी ड्रोन कैमरे के माध्यम से भी की जाएगी ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति पर तुरंत नियंत्रण पाया जा सके.

श्रीपुर थाना क्षेत्र में भी अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गयी है. सीओ ने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि ड्यूटी में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. सोशल मीडिया पर भी प्रशासन की कड़ी निगरानी है. अफवाह फैलाने वालों पर कठोर कार्रवाई की जायेगी. प्रशासन ने आमजन से अफवाहों से दूर रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तत्काल देने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel