कटेया. स्थानीय थाना क्षेत्र के समोगर गांव में बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने एक घर में सेंधमारी कर नकद, आभूषण व कपड़ों सहित लाखों की संपत्ति चोरी कर ली. चोरों ने घर के पीछे दीवार में सेंध काटकर घर में प्रवेश किया और बक्सा व ब्रीफकेस उठाकर घर से कुछ दूरी पर ले जाकर तोड़ दिया. मिली जानकारी के अनुसार गांव निवासी राजेंद्र यादव अपने परिवार के साथ बुधवार की शाम भोजन के बाद घर में सो गये थे. देर रात चोरों ने घर के पीछे से दीवार काटकर भीतर प्रवेश किया. घर में रखी पेटी और ब्रीफकेस को बाहर ले जाकर तोड़ा गया और उसमें रखे लगभग 40 हजार नकद, सोने-चांदी के आभूषण एवं कीमती कपड़े चुरा लिये गये. गुरुवार सुबह जब परिवार के सदस्य जागे, तो घर में सामान बिखरा हुआ था और दीवार में सेंध कटा हुआ मिला. खोजबीन करने पर घर से कुछ दूरी पर टूटी हुई पेटी और बैग बरामद हुए, जिनमें से कीमती सामान गायब था. इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है. पीड़ित राजेंद्र यादव ने अज्ञात चोरों के खिलाफ कटेया थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है