मांझा. थावे-छपरा रेलखंड पर चलने वाली 55109 सवारी गाड़ी में बोगियों की संख्या कम होने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. कप्तानगंज से थावे होकर छपरा जाने वाली इस ट्रेन में मात्र चार बोगियां जोड़ी गयी थीं, जबकि यात्रियों की संख्या काफी अधिक थी. मंगलवार को स्टेशन पर भारी भीड़ के कारण कई यात्री ट्रेन में चढ़ भी नहीं सके. जो यात्री ट्रेन में चढ़ पाये, उन्हें भी खचाखच भीड़ और अंदर उमस भरी गर्मी से जूझना पड़ा. स्थिति तब और बिगड़ गयी, जब ट्रेन में लगे पंखे भी काम नहीं कर रहे थे. यात्रियों ने रेलवे प्रशासन से ट्रेन में अतिरिक्त बोगियां जोड़ने और मूलभूत सुविधाएं दुरुस्त करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है