गोपालगंज. बरौली प्रखंड के हलुआर पिपरा गांव में शिक्षिका स्व राजरानों देवी की प्रथम पुण्यतिथि के मौके पर राम बारात निकाली गयी, जिसने नगर में भ्रमण किया. आकर्षक झांकी को देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. गांव के लोग बाराती बने और जय श्रीराम के नारे से पूरा इलाका गूंजने लगा. इससे पूर्व उनको याद करते हुए पूर्व मंत्री व विधायक राणा रणधीर सिंह, भाजपा के पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी, आइआरसीटी के अधिकारी मनोज कुमार शर्मा समेत सैकड़ों की संख्या में दिग्गजों ने माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. स्व राजरानों देवी की जीवनी पर प्रकाश डाला. अखंड अष्टयाम का आयोजन किया गया. राम बारात में उनके पुत्र स्टेट बैंक के जीएम रहे राजेश सिंह व वरिष्ठ पत्रकार ब्रजेश सिंह ने डोली को कंधा दिये. यह आकर्षक पल काफी ऐतिहासिक बना रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है