22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopalganj News : नवोदय विद्यालय में छठी कक्षा में नामांकन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

बलेसरा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय, गोपालगंज में शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए छठी कक्षा में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है.

उचकागांव. बलेसरा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय, गोपालगंज में शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए छठी कक्षा में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है. विद्यालय के प्राचार्य सुधाकर शुक्ला ने बताया कि इच्छुक विद्यार्थी नवोदय विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर 29 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. विद्यार्थियों का चयन जेएनवीएसटी 2026 (जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा) के प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा. यह प्रवेश परीक्षा 13 दिसंबर को आयोजित की जायेगी. परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को आवेदन के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे.

11वीं में नामांकन के लिए 10 तक करें आवेदन

जवाहर नवोदय विद्यालय, गोपालगंज में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 11वीं (विज्ञान एवं मानविकी संकाय) में रिक्त सीटों पर नामांकन के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है. विद्यालय ने इसके लिए ऑफलाइन आवेदन की व्यवस्था की है. विद्यालय के प्राचार्य सुधाकर शुक्ला ने बताया कि नवोदय विद्यालय समिति द्वारा सीटों की संख्या बढ़ाये जाने के बाद शेष रिक्त सीटों पर योग्य छात्र-छात्राओं से आवेदन मांगे गये हैं. आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को सत्र 2024-25 में सीबीएसइ या किसी अन्य मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है. आवेदन पत्र के साथ दसवीं की अंकपत्र और आधार कार्ड की छाया प्रति संलग्न करनी होगी. यह आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह नि:शुल्क है. इच्छुक विद्यार्थी 10 जुलाई तक प्रत्येक कार्य दिवस को प्रात: 10 बजे से शाम 5 बजे तक विद्यालय में स्वयं उपस्थित होकर आवेदन जमा कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel