गोपालगंज. जिले में होमगार्ड की बहाली प्रक्रिया जोर-शोर से जारी है. शहर के वीएम फील्ड में 23 जून से अभ्यर्थियों का शारीरिक दक्षता परीक्षण (फिजिकल टेस्ट) शुरू हुआ है. प्रतिदिन सफल अभ्यर्थियों की सूची जिला प्रशासन की वेबसाइट पर जारी की जा रही है, जिसमें फिजिकल टेस्ट में प्राप्त अंकों का पूरा ब्योरा शामिल है. इस सूची पर न सिर्फ अभ्यर्थी बल्कि उनके प्रशिक्षक और परिवारजन भी नजर बनाए हुए हैं, क्योंकि इन्हीं अंकों के आधार पर अंतिम मेरिट सूची की संभावनाएं तय मानी जा रही हैं. अब तक के आंकड़ों के अनुसार 15 में से पूरे 15 अंक लाने वाले अभ्यर्थियों को सबसे अधिक सुरक्षित माना जा रहा है. 13 जून को 700 अभ्यर्थियों का स्लॉट तय था, जिसमें करीब 400 अभ्यर्थी उपस्थित हुए. इनमें से पांच अभ्यर्थियों ने फुल 15 अंक हासिल किये. दूसरे दिन 15, तीसरे दिन 23 और चौथे दिन शनिवार को 25 अभ्यर्थियों ने अधिकतम अंक प्राप्त किये. इस रफ्तार से यह स्पष्ट हो रहा है कि अच्छे प्रदर्शन करने वालों की संख्या बढ़ रही है, जिससे कम अंक वाले अभ्यर्थियों की उम्मीदें कमजोर होती जा रही हैं. अभी तीन जुलाई तक पुरुष अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट चलेगा, इसके बाद चार जुलाई से नौ जुलाई तक महिला अभ्यर्थियों की बहाली प्रक्रिया चलेगी.
1600 मीटर दौड़ से होती है शुरुआत
फिजिकल टेस्ट की शुरुआत 1600 मीटर दौड़ से हो रही है, जिसे पुरुष अभ्यर्थियों को 6 मिनट में पूरा करना अनिवार्य है. समय पर दौड़ पूरी करने वाले अभ्यर्थी अगला परीक्षण देते हैं जिसमें ऊंचाई और सीना मापने के बाद हाई जंप, लॉन्ग जंप और गोला फेंक की प्रक्रिया होती है. इन तीनों स्पर्धाओं के लिए 5-5 अंक निर्धारित हैं, कुल 15 अंकों का यह मेरिट स्कोर है, जिससे अभ्यर्थी की दक्षता का मूल्यांकन किया जा रहा है.395 पदों के लिए 14,961 आवेदन
इस बार गोपालगंज जिले में होमगार्ड के कुल 395 रिक्त पदों के लिए 14,961 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, जिनमें 11,287 पुरुष और 3,674 महिलाएं शामिल हैं. इस बार किसी ट्रांसजेंडर अभ्यर्थी ने आवेदन नहीं किया है. गौरतलब है कि पहले यह फिजिकल टेस्ट 30 अप्रैल से 16 मई के बीच होना था, लेकिन तकनीकी गड़बड़ी के कारण प्रक्रिया को बीच में रोकना पड़ा. बाद में प्रशासन द्वारा नया शेड्यूल जारी कर 23 जून से पुनः बहाली प्रक्रिया शुरू की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है