गोपालगंज. कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच ने अपर समाहर्ता सादुल हसन की उपस्थिति में नीलाम पत्रवाद से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की. बैठक में जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी सह वरीय उपसमाहर्ता अजय कुमार ने अद्यतन प्रगति की जानकारी दी. समीक्षा के दौरान डीएम ने पाया कि कोर्ट फी और तलवाना फी के अभाव में कई मामलों का निस्तारण लंबित है. इसके निराकरण को लेकर आवश्यक निर्देश दिये गये. डीएम ने सभी बैंकों को निर्देश दिया कि लोक अदालत के माध्यम से निस्तारित मामलों की विवरणी निर्धारित फॉर्मेट में शीघ्र उपलब्ध कराएं. बैठक में बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, पीएनबी और सेंट्रल बैंक के प्रतिनिधि उपस्थित थे, जबकि सेंट्रल बैंक, सिवान के रीजनल मैनेजर की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताते हुए उनके खिलाफ पत्र जारी करने का निर्देश दिया गया. अब तक नौ बैंकों से जुड़े 746 मामलों का निबटारा कर 18.09 करोड़ रुपये की वसूली की गयी है. मार्च 2025 में 7.02 करोड़ रुपये और अप्रैल 2025 में 6.18 करोड़ रुपये वसूले गये हैं.
अब तक 638 वारंट जारी किये गये, जिनमें 23 गिरफ्तारी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है