22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरकारी स्कूलों में कक्षा दो से आठवीं तक के छात्रों की पुनरावृत्ति परीक्षा 21 अप्रैल से

जिले भर के सरकारी स्कूलों में कक्षा दो से आठवीं तक के छात्र-छात्राओं की पुनरावृति परीक्षा होगी. इसको लेकर शेड्यूल जारी कर दिया गया है.

गोपालगंज. जिले भर के सरकारी स्कूलों में कक्षा दो से आठवीं तक के छात्र-छात्राओं की पुनरावृति परीक्षा होगी. इसको लेकर शेड्यूल जारी कर दिया गया है. राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद की ओर से परीक्षा का शेड्यूल के साथ गाइडलाइन जारी कर दी गयी. जारी पत्र में बताया गया है कि 21 अप्रैल से 26 अप्रैल तक भाषा की कक्षा में भाषा की विषय जैसे हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू व संस्कृत की पठन दक्षता की जांच होगी. इसके लिए अपठित गद्यांश इ-शिक्षा कोष पोर्टल के माध्यम से ही उपलब्ध कराया जायेगा. छात्र अपने कक्ष में ही यह परीक्षा देंगे. 28 अप्रैल से अन्य विषयों की परीक्षा शेड्यूल के अनुसार होगी, जो दो पालियों में होगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 7:00 बजे से 9:00 बजे तक होगी. वहीं दूसरी पाली की परीक्षा सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 तक होगी.

ऑनलाइन मिलेंगे प्रश्न पत्र, पिछली कक्षा के सिलेबस से होंगे प्रश्न

पुनरावृति परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र इ- शिक्षा कोष पोर्टल के माध्यम से परीक्षा आरंभ होने से एक घंटा पहले उपलब्ध कराया जायेगा. इस परीक्षा में प्रश्न पिछली कक्षा के सिलेबस के अनुसार ही प्रश्न पूछे जायेंगे. बच्चों को निर्देश दिया गया है कि कॉपी, पेंसिल, पेन के साथ यूनिफॉर्म में आएं. परीक्षा के दौरान दौरान बच्चों को एमडीएम भी मिलेगा, जो 9:00 बजे खिलाया जायेगा. वीक्षक के रुप में तैनात होने वाले शिक्षकों को निर्देश दिया गया है कि परीक्षा की पवित्रता को बनाये रखें. किसी तरह के अनियमितता नहीं बरतेंगे.

यह है परीक्षा का शेड्यूल

दिनांक प्रथम पाली द्वितीय पाली

28 अप्रैल गणित पर्यावरण अध्ययन / विज्ञान

29 अप्रैल श्रुति लेखन (हिंदी या उर्दू) श्रुति लेखन (संस्कृत और अहिंदी भाषा के लिए हिंदी)

30 अप्रैल श्रुति लेखन (अंग्रेजी)

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel