सासामुसा. कुचायकोट प्रखंड की बखरी पंचायत के श्यामपुर गांव में गुरुवार को दो सड़क और एक छठ घाट के निर्माण कार्य की शुरुआत विधिवत पूजा-पाठ के साथ की गयी. कार्यक्रम की शुरुआत मुखिया चंद्रकांत सिंह उर्फ चिंटू सिंह और आचार्य पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार व नारियल फोड़ कर की गयी. मुखिया ने बताया कि यह सड़क कई दशकों से अधूरी थी, जिससे लोगों को पांच किलोमीटर का चक्कर लगाकर गांव आना पड़ता था. अब इस सड़क के निर्माण से लोगों को प्रखंड और जिला मुख्यालय पहुंचने में सुविधा होगी. वहीं दाहा नदी किनारे छठ घाट के निर्माण से इस बार दो से तीन हजार छठ व्रतियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी. इस मौके पर पूर्व जिला पार्षद सत्येंद्र बैठा, दूधनाथ प्रसाद, असगर अली, हरिश्चंद्र यादव, रामायण भगत समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है