बरौली. नगर पर्षद में बदलने के बाद नये सिरे से वार्डों के परिसीमन के बाद पूर्व की वार्ड संख्या छह का कुछ हिस्सा काटकर वार्ड आठ बना, तो वार्डवासियों को सड़कों के ठीक होने तथा आवागमन सुचारु होने की उम्मीद जगी, लेकिन लंबा समय गुजर जाने के बाद भी इस वार्ड की सूरत नहीं बदली. वहीं, इस वार्ड में सभी सरकारी कार्यालय जैसे थाना, प्रखंड, अंचल, अस्पताल आदि सब शामिल है. वार्ड का सबसे मुख्य हिस्सा दुबे टोली है, जहां बाजार से निकलकर थाना चौक तक जाने वाली पक्की सड़क है. इस सड़क का दुर्भाग्य है कि इस पथ पर करीब 25 मीटर तक सालों भर जलजमाव रहता है, चाहे भीषण गर्मी ही क्यों न हो. हालांकि नप पिछले तीन वर्षों से इस सड़क को ठीक करने में लगा है, लेकिन पूर्णत: सफलता नहीं मिली है. थाना चौक से हरिजन बस्ती तक सड़क की ढलाई हो गयी है लेकिन मुख्य स्पॉट ज्यों का त्यों है. पिछली बरसात में इस सड़क पर घुटनों तक पानी जमा था, यहां तक की नप को मशीन लगाकर पानी निकालने की व्यवस्था भी करनी पड़ी थी. यहां अधिकतर सड़कें टूट चुकी हैं. बाहरी लोग तो इस रास्ते से जाते ही नहीं, लेकिन बरसात में केवल मुहल्लावासी ही इस रास्ते से आते जाते हैं, क्योंकि वे घर छोड़कर कहां जाएं. हां, कुछ लोग इस मुहल्ले से बाहर अपना घर बनाने की फिराक में भी हैं. बाजार से थाना चौक पहुंचने का सबसेछोटा रास्ता यही है. सड़क पर सालों भर जलजमाव वार्डवासियों को बीमार भी बनाता है, इस जलजमाव का मुख्य कारण वार्ड में नाला न होना तथा जलनिकासी का अभाव है. अगर इस वार्ड में दुबेटोली होकर नाला निर्माण हो जाये, तो समस्या से निजात पायी जा सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है