थावे. पूर्वोत्तर रेलवे के थावे जंक्शन से शुक्रवार की देर रात गुजरात के लिए चलने वाली साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन को सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह ट्रेन गाड़ी संख्या 19409/19410 साबरमती-गोरखपुर एक्सप्रेस है, जो कप्तानगंज, पडरौना, तमकुही रोड होते हुए थावे तक चलेगी. गाड़ी संख्या 19409 साबरमती-थावे एक्सप्रेस साबरमती से प्रत्येक गुरुवार एवं शनिवार को सुबह 10:35 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन अगले दिन दोपहर 4:50 बजे गोरखपुर पहुंचेगी तथा 5:00 बजे रवाना होकर कप्तानगंज से 6:07 बजे, पडरौना से 6:44 बजे, तमकुही रोड से 7:22 बजे होकर रात्रि 8:30 बजे थावे पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 19410 थावे-साबरमती एक्सप्रेस 21 जून से आठ दिसंबर तक थावे स्टेशन से प्रत्येक सोमवार एवं शनिवार को रात 1:00 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन तमकुही रोड से 1:45 बजे, पडरौना से 2:32 बजे, कप्तानगंज से 3:32 बजे होकर सुबह 4:45 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. गोरखपुर से 4:55 बजे प्रस्थान कर यह ट्रेन सुबह 9:55 बजे साबरमती पहुंचेगी.
इस मौके पर किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि रामाशीष सिंह, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव योगेंद्र राम, थावे प्रखंड जदयू अध्यक्ष बूलेट सिंह, रामाधार सिंह तथा जदयू के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे. साथ ही स्टेशन अधीक्षक योगेंद्र सिंह, डीसीआइ विशाल कुमार सिंह एवं स्टेशन मास्टर भी मौके पर मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है