26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम जीवन ज्योति योजना के तहत एसबीआइ ने दिया ग्राहकों को लाभ

बैकुंठपुर. प्रखंड क्षेत्र में पीएम जीवन ज्योति योजना के तहत एसबीआइ ग्राहकों को लाभ प्रदान कर रहा है.

बैकुंठपुर. प्रखंड क्षेत्र में पीएम जीवन ज्योति योजना के तहत एसबीआइ ग्राहकों को लाभ प्रदान कर रहा है. प्रधानमंत्री मंत्री जीवन ज्योति योजना के तहत भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्रों द्वारा छह लाभुकों को दो-दो लाख का चेक वितरित किया गया. इसमें फैजुल्लाहपुर निवासी मंगल दास और कृतपुरा निवासी रामबाबू सहनी, प्रेम सागर और अब्दुल मुल्ला शामिल है. इसके अलावा कृतपुरा निवासी अब्दुल्ला मूल्ला और फैजुल्लाहपुर निवासी सुशीला देवी के खाते में भी दो-दो लाख का लाभ दिया गया. चेक वितरण कार्यक्रम में भारतीय स्टेट बैंक दिघवा दुबौली के शाखा प्रबंधक सुशील कुमार, बीसी वेदवाग सिस्टम लिमिटेड के रीजनल मैनेजर राजेश पांडेय, ग्राहक सेवा केंद्र कृतपुरा के संचालक कन्हैया कुमार, कल्याणपुर सीएसपी संचालक शंभुनाथ सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे. मौके पर शाखा प्रबंधक सुशील कुमार ने उपस्थित लोगों से प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया. क्योंकि इस प्रकार की योजना सरकार द्वारा गरीब वर्ग को लाभ पहुंचाने के लिए ही बनाया जाता है. बीसी वेदवाग सिस्टम लिमिटेड से उपस्थित राजेश पांडेय ने प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel