22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीवान में पीएम के कार्यक्रम में सहभागी बनेंगे स्कूली रसोइया और टोला सेवक

मांझा. आगामी 20 जून को सीवान जिले के जसौली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर तैयारियों में तेजी आ गयी है.

मांझा. आगामी 20 जून को सीवान जिले के जसौली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर तैयारियों में तेजी आ गयी है. इसको लेकर डीइओ योगेश कुमार की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में मध्याह्न भोजन योजना के डीपीओ ब्रजेश कुमार, प्रारंभिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ राजन कुमार एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी साक्षरता भी मौजूद रहे. बैठक में सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों के विद्यालयों में कार्यरत रसोइया एवं टोला सेवकों को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रेरित करें. साथ ही प्रत्येक रसोइया व टोला सेवक से यह अपेक्षा की गयी है कि वे एक अतिरिक्त व्यक्ति को भी अपने साथ लेकर कार्यक्रम में शामिल हों. डीइओ ने स्पष्ट रूप से कहा कि सभी प्रधानाध्यापक और प्रभारी प्रधानाध्यापक यह सुनिश्चित करें कि यह संदेश समय से सभी संबंधितों तक पहुंच जाएं. बैठक का उद्देश्य प्रधानमंत्री की सभा को ऐतिहासिक और सफल बनाना है, जिसमें जनभागीदारी प्रमुख भूमिका निभायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel